संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 August, 2021 10:01
- 1523

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
श्रावस्ती (यूपी)
Report, हिफ़ज़ा फारूकी
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
श्रावस्ती जनपद के फत्तेहपुर बनगई गांव में एक महिला की लाश संदिग्ध हालात में उसी के कमरे में फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। जिसका पंचनामा भरा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। वहीं मृतका के परिवारीजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
आपको बता दें कि सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज पुलिस चौकी अंतर्गत नासिरगंज निवासी इलाही ने नौ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री शरीफुननिशा का विवाह मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बनगई निवासी हकीमुद्दीन से किया था। जिसके तीन बच्चे भी हैं। संदिग्ध हालात में शरीफुननिशा की लाश उसी के कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकती मिली। परिवारीजनों के अनुसार इसकी जानकारी उन्हें सुबह जगने पर हुई। जब शरीफुननिशा के कमरे से उसके एक वर्ष के बच्चे की रोने की आवाज पर परिवारीजन अंदर गए। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुला। झांक कर देखने पर शरीफुननिशा की लाश लटकी हुई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर मल्हीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के पिता इलाही ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका की सास, ससुर, पति व जेठ के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर दद्दन सिंह बताते हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments