उपद्रव करने वाले 400 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

उपद्रव करने वाले 400 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी।11/03/2022


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


उपद्रव करने वाले 400 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा


कौशाम्बी। विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान सिराथू विधानसभा प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव नतीजे पर कुछ देर रोक लगाए जाने के बाद प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी आग बबूला हो गए और उन्होंने मतगणना स्थल के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस टीम पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ईट पत्थर बरसाए जिससे तमाम पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। मतगणना का फैसला होने के बाद पुलिस ने 400 समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मतगणना के दौरान उपद्रव करने वाले 400 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के भीतर मंथन शुरू हो गया है। मतगणना के दौरान सपा कार्यकर्ताओं के आक्रोश से स्थिति बिगड़ती दिख रही थी। पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए थे।


बता दें 10 मार्च मतगणना के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसा दिया था जिससे कई सिपाहियों को चोट लग गई थी। उस पर संज्ञान लेते हुए मंझनपुर कोतवाल ने लगभग 400 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज कैमरे और वीडियोग्राफी के आधार पर उपद्रव करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को पुलिस चिन्हित करने में जुट गई है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *