वित्त मंत्री ने गौशाला का लोकार्पण व सेतु का किया उद्घाटन।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 June, 2020 20:44
- 3548

Prakash Prabhaw News
वित्त मंत्री ने गौशाला का लोकार्पण व सेतु का किया उद्घाटन।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर :-योगी सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मघई टोला पास नवनिर्मित कान्हा गौशाला का लोकार्पण एवं विरासत रोड, बंका पर सेतु (पुलिया) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से गौशाला में वृक्ष रोपित किया।
खन्ना ने कहा कि 237.25 लाख की लागत से नवनिर्मित कान्हा गौशाला "बेसहारा पशु आश्रय योजना" के अन्तर्गत दो मंजिला बनवाकर तैयार कराई गई है। अब जल्द ही मघई टोला के पास अस्थाई गौशाला से गोवंशों को कान्हा गौशाला में शिप्ट कर दिया जाएगा।
इसके उपरान्त संसदीय कार्य मंत्री ने नगर निगम द्वारा 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 79.85 लाख की लागत से बनवाकर तैयार कराई गई बिसरात रोड बंका घाट पर सेतु (पुलिया) उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Comments