अंतर्जनपदीय लुटेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 August, 2020 10:28
- 2261

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 6,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा /ब्लॉक रिपोर्टर
अंतर्जनपदीय लुटेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशाम्बी: थाना कोखराज अंतर्गत चौकी शहजादपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली एक और कामयाबी अंतर्जनपदीय लुटेरा दूसरे जनपदों में पहुंच कर हाईवे नेशनल मार्ग व अन्य रूटों पर चलती राह लूट पाट छिनायती करने वाला शातिर अपराधी मोहम्मद शमीम लगभग 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद हबीब निवासी मेन चौराहा कुंडा प्रतापगढ़ थाना कुंडा को चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान ननमई बॉर्डर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है! चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा एक 315 बोर तमंचा दो कारतूस बरामद कर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया!
Comments