सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गई "रन फॉर यूनिटी"

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गई "रन फॉर यूनिटी"

PPN NEWS

सुल्तानपुर घोष/फतेहपुर। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक कहे जाने वाले व भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों व प्रेमनगर स्थित संत विनोवा भावे इण्टर कालेज के स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश के साथ थाना परिसर से इज़ूरा मोड़ तक दौड़ लगाई। इस दौरान “एकता का संदेश, भारत का अभिमान” जैसे नारे लगाए गए। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के एकीकरण में जो योगदान दिया, वह अद्वितीय है, और युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *