बारूद फटने से नाबालिग झुलसा

बारूद फटने से नाबालिग झुलसा

बारूद फटने से नाबालिग झुलसा

पी पी एन न्यूज

चौडगरा/फतेहपुर

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरानी कटरी ग्राम सभा भाऊपुर गाँव मे बारूद का ढ़ेर फटने से एक लगभग11 वर्षीय नाबालिग छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार भाऊपुर गाँव निवासी सूरजभान निषाद  लगभग11 वर्षीय पुत्र शत्रुघन को उसके सहपाठी अखिलेश निषाद14 वर्षीय सोमवार देर शाम खेलने के लिए अपने खेतों की ओर बुला ले गया था।

जहाँ उसने पहले से बारूद का ढ़ेर लगा रखा था।

जिसने शत्रुघ्न से बारूद निकालने की बात कही। जब शत्रुघ्न बारूद निकालने लगा। तो उसके साथी ने नादानी वश माचिस की तीली जलाकर बारूद के ढेर में फेंक दिया। जिससे बारूद फटने से आग लग गई। जिससे शत्रुघ्न बुरी तरह झुलस गया।

जिसकी चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना के बावत घायल के स्वजनों को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुँचे स्वजनों ने आनन फानन घायल शत्रुघ्न को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से गोपालगंज पी एच सी में भर्ती कराया।

जहाँ घायल की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक इलाज के दौरान घायल की हालत नाजुक बनी हुई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *