त्योहार के चलते बाजारों में बढी भीड़ का फायदा उठा कर चैन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
त्योहार के चलते बाजारों में बढी भीड़ का फायदा उठा कर चैन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
दिवाली के त्योहार के चलते बाजारों में भीड़ बढी है, जिसका फायदा उठा कर चैन स्नैचिंग गैंग के बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है. ऐसे ही एक वारदात ग्रेटर नोएडा की कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र में स्थित जगत फार्म हाउस में हुई जब बाइक सवार दो बदमाशो ने महिला का चेन लूटकर भागने लगे महिला के शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने दौड़कर बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों के पास से लूटी हुई चीन के अलावा साढ़े चार रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे इससे पूर्व भी बदमाशों ने ओमिक्रोन सेक्टर में भी चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया है
पुलिस कि गिरफ्त में बैठे बिहार निवासी दिलदार और मुजफ्फर नगर निवासी मेहरबान है जिन्हे पुलिस ने जगत फार्म बाजार में महिला से चेन लूटकर भागने के दौरान पीछा कर पकडा है. दो लुटेरों के पास से महिला से लूटी गई सोने की चेन, सोने का लॉकेट, 4500 रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि रविवार को जगत फार्म बाजार में खरीदारी करते समय एक महिला के गले से चेन लूट ली गई थी। महिला के शोर मचाने पर लुटेरे भाग निकले थे। इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को दबोचा लिया था।
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि उन्होंने 12 अगस्त को सेक्टर ओमीक्रोन-1 स्थित गौर अतुल्यम सोसाइटी के गेट पर एक महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी। लुटेरों ने चेन को कुछ दूर आगे जाकर राहगीर को मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच दिया था। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाके में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे। वह धीरे से चेन स्नेचिंग कर भीड़ में गुम हो जाते थे। भीड़भाड़ होने की वजह से पीड़ित को पता भी नहीं चलता था कि चेन किसने झपट ली। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने कई घटनाओं को कबूल किया है।
एडीसीपी का कहना है कि लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद सोने के आभूषण किसी भी राहगीर को सस्ते दामों में बेच देते थे। वे अपनी मजबूरी बताकर राहगीर को झांसे में लेते थे और सस्ते दामों में लूटे गए आभूषण बेच देते थे। राहगीर भी इनके झांसे में आकर सोने की महंगी चीज सस्ती मिलने के लालच में आसानी से खरीद लेते थे। पुलिस लुटेरों से अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Comments