चाँदपुर पुलिस ने दो नफर वाँछित अभियुक्तों को चार अदद देशी बमों के साथ किया गिरफ्तार

PPN NEWS
फतेहपुर
चाँदपुर पुलिस ने दो नफर वाँछित अभियुक्तों को चार अदद देशी बमों के साथ किया गिरफ्तार
अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात गस्ती के समय मुखबिर की सूचना पर चाँदपुर थाना उपनिरीक्षक राम नरेश ने अपने हमराहियों के साथ सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो नफ़र वाँछित अभियुक्तों सचिन उर्फ कटैया पुत्र सबले निवासी नोनारा डेरा थाना जहानाबाद
व अंकुल पुत्र कुंवर लाल निवासी ग्राम नोनारा थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस टीम ने चार अदद देशी सुतली बम भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments