कंपनी सुपरवाइजर को बाइक सवार दो बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर,

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नोएडा
कंपनी सुपरवाइजर को बाइक सवार दो बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर, दिल्ली सफदरजंग डॉक्टरो ने किया रेफर
- सीसीटीवी फुटेज से मिले पुलिस को अहम सुराख
नोएडा : पहले सात की लूट और फिर स्कूटी पर जा रहे एक कंपनी सुपरवाइजर की गोली मार कर हत्या से पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया और ये बताता है कि नोएडा मैँ बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है कोतवाली 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के सामने मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर ड्यूटी से घर लौट रहे सुपरवाइजर को दो बाइक सवार बदमाशों गोली मार दी। गोली सुपरवाइजर के कंधे में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीरावस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है
एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करने 30 वर्षीय ऋषिपाल शर्मा दिल्ली के बदरपुर के निवासी है सेक्टर 126 स्थित अपनी कंपनी से काम करके वह घर रहा थे सुपरनोवा बिल्डिंग के सामने मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर पीछे से आए बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और बातचीत करने लगे. बातचीत करने के दौरान उन दोनों बदमाशों ने ऋषि पाल गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया है।
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में ऋषि पाल शर्मा को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पहले आरोपियों से कहासुनी हुई है, इसके बाद गोली मारी गई है। उन्होंने लूट की घटना से इन्कार किया है।
पुलिस को एक सीसीटीवी की फुटेज मिली है। इसमें आरोपित बाइक सवार गोली मारकर भागते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।
Comments