बिजली कर्मी बनकर घर में घुसकर लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,
- Posted By: Sarvare Alam
- क्राइम
- Updated: 29 September, 2025 18:39
- 293

प्रकाश प्रभाव समाचार
29 सितंबर, 2025 |
सरवरे आलम की रिपोर्ट
फतेहपुर। सोमवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर लुटेरों सुल्तान अहमद और अनुराग शर्मा को सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि जहां से इनकी गिरफ्तारी हुई है यह शहर का एक प्रमुख स्थान है, जो कि बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर एक घर में घुसे थे और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बता दें कि यह घटना 19 अगस्त को सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई मोहल्ले में हुई थी। आरोपियों ने घर की महिलाओं को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की और घटना के बाद घर के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने वारदात से करीब एक माह पहले इलाके की रेकी की थी और योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करते हुए बॉकी-टॉकी डिवाइस के जरिए आपस में संपर्क साधा ताकि ट्रेस न हो सकें।
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सोने की चेन, एक सोने का टुकड़ा, दो बॉकी-टॉकी, नगदी, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
घटना में शामिल दो अन्य आरोपी आमिर और सलीम अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह एक सुनियोजित लूट थी। अभियुक्त पेशेवर अंदाज़ में वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनकी गिरफ्तारी से अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।
Comments