साझेदार पर जहर दे मारने के बाद शव को पंखा पर लटकाने का आरोप

CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
साझेदार पर जहर दे मारने के बाद शव को पंखा पर लटकाने का आरोप, परिजनों ने शव को कोतवाली पर रख कर किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित न्यादरगंज मोहल्ले में सोमवार को युवक का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने जहर देकर फंदे पर शव लटकाने के आरोप में पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाही नहीं होने पर परिजनों ने शव को गाड़ी में रखकर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया।
हंगामे की सूचना मौके पर पहुंचे अधिकारियों से आश्वासन मिलने पर परिजन शव को लेकर गए। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।
मृतक जीतू के शव को लेकर दादरी कोतवाली पर प्रदर्शन करने पहुँचे मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग है जो जीतू को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि जीतू अपने मिलने वाले रिश्तेदार के साथ पार्टनरशिप में गोलगप्पे की ठेली लगाया करता था।
जीतू का चचेरा भाई का कहना है कि बीते दिन जीतू ने उमेश को 1 लाख रुपये उधार दिलाए थे मृतक के परिजनों का कहना है कि कल उसके पास एक रिश्तेदार आया उसने कहा कि उमेश और उसकी पत्नी सोमवती जीतू के साथ मारपीट कर रहे हैं जब पीड़ित वहां पहुंचा तो जीतू को एक कमरे में बंद किया हुआ था और उमेश की पत्नी कमरे में थी तथा जीतू के गले में फांसी का फंदा डालकर उसका गला घोट कर उसकी हत्या की गई।
मृतक जीतू के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद आज लोगो इकट्ठा होकर मृतक जीतू के शव को लेकर दादरी कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे. दादरी के एसएचओ राकेश कुमार का कहना है कि मूलरूप से संभल जिला निवासी जीतपाल उर्फ जीतू की छह साल शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी को साथ नहीं रखता था।
पड़ोसी गांव के रहने वाले दोस्त के साथ वह साझेदारी में गोलगप्पे का ठेला लगाता था। दोनों एक ही मकान में रहते थे। आरोप है कि दोस्त की पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे महिला का पति नाराज था। आरोप कि पति-पत्नी ने सोमवार को जीतपाल को जहर दे दिया और उसके बाद शव को पंखा पर लटका दिया। पड़ोसी ने शव को लटका देखकर शोर मचा दिया। इस पर जीतपाल के भाई उसे अस्पताल लेकर गए डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments