तमंचा फैक्ट्री बरामदगी में जेल भेजे गये आरोपितों की माँ ने एस पी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

तमंचा फैक्ट्री बरामदगी में जेल भेजे गये आरोपितों की माँ ने एस पी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

(काल्पनिक फोटो)

crime news, apradh samachar

पी पी एन न्यूज

खागा/फतेहपुर


तमंचा फैक्ट्री बरामदगी में जेल भेजे गये आरोपितों की माँ ने एस पी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

बीती तीन मार्च को तमंचा फैक्ट्री बरामदगी के आरोप में जेल भेजे गये अभियुक्तों की पीड़िता माँ ने एस पी राजेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से फर्जी तमंचा फैक्ट्री बरामदगी के आरोप में तीन पुत्रो को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है।


एस पी राजेश कुमार सिंह को दिये गये लिखित शिकायती पत्र में  आरोपितों की पीड़िता माँ जहरी देवी पत्नी गणेश प्रशाद निवासी ग्राम संग्रामपुर सानी ने कोतवाली पुलिस पर बेटों को वर्तमान ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मुकद्दमे में सुलह समझौते का दबाव बनाए जाने के लिए पीड़िता के मानसिक रूप से विछिप्त पुत्र समेत तीन पुत्रों योगेन्द्र उर्फ ननका व महेश उर्फ कुल्ली व बीरू पुत्रगण गणेश प्रशाद को तमंचा बनाने की फैक्ट्री सन्चालित करने का आरोप लगा फर्जी तरीके से संगीन धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजे जाने का आरोप लगाया है।


पीड़िता ने पुलिस पर घर मे मौजूद महिलाओं से मारपीट व अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है। एस पी राजेश कुमार सिंह ने पीड़िता को मामले की निष्पक्ष जांच करवा न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। जबकी कार्यवाहक कोतवाल राजीव सिंह ने आरोपितों की माँ द्वारा पुलिस पर लगाए गये सारे आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताते हुए अपने अपराधी पुत्रों को बचाने का कुत्सित प्रयास करार दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *