घर के सामने से चोरों ने पार किया मोटरसाइकिल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-13-04-2022
रिपोर्टर-अनिल कुमार
घर के सामने से चोरों ने पार किया मोटरसाइकिल
कौशाम्बी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के ग्राम-हिसामबाद निवासी राजेश मिश्रा अपनी बाइक नंबर UP73 P 9620 प्लेटिना 100CC काली रंग की बीती रात जोगापुर में भंडारी पाल के घर के सामने खड़ी करके खेत मे गेहूं कतरवाने चले गए, अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल को पार कर दिया।
जिसकी तहरीर दिनांक 13-04-2022 को राजेश मिश्रा ने पुलिस थाना कौशाम्बी में देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है ।
एक बात तय है ग्राम पंचायत कोसम खिराज क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हैं और आय दिन कोई न कोई लूट व चोरी से संबंधित घटनाएं होती रहतीं हैं।
जिससे ग्रामीण दहशत के साए में जीवन व्यतीत कर रहें हैं।
Comments