पुलिस चौकी के पास सो रहा था शातिर हिस्ट्रीशीटर, कमर में लगा तमंचा देखकर चौंक गए मॉर्निंग वॉकर्स

पुलिस चौकी के पास सो रहा था शातिर हिस्ट्रीशीटर, कमर में लगा तमंचा देखकर चौंक गए मॉर्निंग वॉकर्स

लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की 'अति-आत्मविश्वास' वाली गिरफ्तारी, चोरी के वारंट वाला आरोपी चौकी के पास ही तमंचा लगाकर सोता मिला।

मंगलवार सुबह टहलने निकले लोगों की नज़र पड़ी और पुलिस को बिना मशक्कत मिली बड़ी कामयाबी।

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया- आरोपी अर्जुन पर गैंगेस्टर सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पारा लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह हंसखेड़ा पुलिस चौकी के पास ही कमर में अवैध असलहा लगाए गहरी नींद में सो रहा था।

मामला कांशीराम कॉलोनी का है। मंगलवार तड़के सुबह जब क्षेत्रीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो उन्होंने बिल्डिंग के बाहर एक तख्त पर सो रहे एक युवक को देखा। लोगों ने गौर किया कि उस युवक की कमर में 315 बोर का अवैध तमंचा लगा हुआ है। बिना किसी पहचान या डर के युवक का इस तरह चौकी के पास ही हथियार के साथ सोना, क्षेत्रीय लोगों के लिए चौंकाने वाला दृश्य था। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुरेश सिंह और उनकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सोते हुए हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान 90/13 पुरानी कांशीराम कॉलोनी निवासी अर्जुन (26) के रूप में हुई, जो पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है।

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि अर्जुन न्यायालय से चोरी के एक मुकदमे में एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट) जारी होने के कारण वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अर्जुन के पास से अवैध 315 बोर का तमंचा और उसकी जेब से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अर्जुन पर पहले से ही गैंगेस्टर एक्ट सहित चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर किस्म के मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *