मानसिक तनाव से ग्रस्त महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी

PPN NEWS
मानसिक तनाव से ग्रस्त महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव में किराए के मकान में अपने बेटे व बहू के साथ रह रही मानसिक तनाव से ग्रस्त एक 45 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के बेटे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव में अपनी मां के संग किराए के मकान पर रह रहे मूल रूप से गाजियाबाद के इंदिरापुरम कॉलोनी निवासी हिमांशु श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी पत्नी के साथ मानसिक रूप ग्रस्त मां मीना श्रीवास्तव का इलाज कराने लखनऊ आया था और मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव में किराए के मकान पर रह रहा था।
मां की मानसिक हालत काफी दिनों से ठीक नहीं थी। जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह मां मीना ने कमरे में लगे पंखे में दुपट्टा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां को कमरे में पंखे से लटकता देख हिमांशु उसे आनन फानन में नीचे उतार कर एंबुलेंस से सीएचसी ले गया। जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments