रोडवेज बस ने बाइक सवार गार्ड को रौंदा, मौके पर मौत

ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे 22 वर्षीय विवाहित युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, रोडवेज बस का चालक-परिचालक फरार।
दुबग्गा लखनऊ। रविवार को लखनऊ-हरदोई रोड पर दुबग्गा थाना क्षेत्र में मछली मंडी के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक 22 वर्षीय विवाहित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर यह हादसा हुआ, जब रोडवेज बस की टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई। मोटरसाइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लिया। आवश्यक जाँच प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आस-पास मौजूद लोगों से जानकारी करने पर मृतक की शिनाख्त सुजीत कुमार (उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई, जो ग्राम जगनीखेड़ा सैदापुर, थाना माल, लखनऊ का निवासी था। मौके पर मौजूद मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई सुजीत आलमबाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहा था।
घटना के बाद रोडवेज बस का चालक और परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के संबंध में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments