दुबावल में बमबारी से मूकबधिर बालिका घायल

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्ट - अब्बास ज़मन
दुबावल में बमबारी से मूकबधिर बालिका घायल
हनुमानगंज:- सरायइनायत थाना क्षेत्र के दुबावल गाँव में पिछले एक सप्ताह से दो परिवारों विवाद की आग में जूझ रहा है,थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से विवाद बढ़ता जा रहा है उसी विवाद में आज हुई बमबारी में एक मूकबधिर बालिका घायल हो गयी.
सरायइनायत थाना क्षेत्र के दुबावल गाँव के राम प्रकाश व गणेश के बीच पिछले एक सप्ताह से विवाद हो रहा है. मामुली कहासुनी से शुरु हुय विवाद में में मारपीट, आगजनी की घटना हो चुकी है. पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर जो शिथिलता बरती गयी उसका परिणाम यह रहा कि उक्त दोनों परिवार में सुबह बमबारी भी हो गयी.
बमबारी में राम प्रकाश दुबे की एक मूकबधिर बालिका कविता घायल हो गयी. दोनों परिवार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहा है. थाने की पुलिस कठोर कदम नहीं उठा पा रही है. जिससे दिन प्रतिदिन विवाद बढ़ता जा रहा है.
बुधवार को हुई बमबारी में भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है,घायल कविता का उपचार कराकर पुलिस ने राम प्रकाश दुबे की तहरीर पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
Comments