दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े हुई लूट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े हुई लूट
शाहजहांपुर। थाना सिधौली क्षेत्र के ग्राम कटिया बुजुर्ग तेरा रोड पर दुकान से वापस घर लौट रहे चौक निवासी सर्राफा व्यापारी शिवम वर्मा से दिनदहाड़े लूटपाट हो गयी। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि घटना को शाम 5:00 बजे ही अंजाम दे डाला। सर्राफा व्यापारी ने बताया कि शाम करीब 5:00 बजे वह दुकान बंद कर अपनी बुलेट से अपने पिताजी को बैठा कर वापस घर आ रहे थे। दुकान से कुछ ही दूरी तय करने के पश्चात अचानक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवारों ने उनके पिताजी के हाथों में थमा हुआ थैला छीन लिया और वहां से तीव्र गति के साथ अपाचे बाइक पर सवार दो लुटेरे रफूचक्कर हो गए। सर्राफा व्यापारी शिवम वर्मा ने बताया कि यह घटना ग्राम कटिया बुजुर्ग तेरा रोड पर हुई है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे और दोनों अपने मुंह को ढके हुए थे और उनकी बाइक पर नंबर भी नहीं था । बाइक सवार इतनी तेज गति से गए कि उनका पीछा करना भी मुश्किल था । शिवम वर्मा के अनुसार लुटेरों ने जो थैला छीना था उसमें ₹20000 की नकदी व कुछ कीमती जेवर भी थे। यदि इस तरह से दिनदहाड़े बाइक सवार व्यापारियों से लूटपाट करते रहेंगे तो फिर यह पुलिस प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह होगा। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए व ऐसे बदमाशों पर कठोर कार्रवाई भी की जाए, नहीं तो यह किसी भी बड़ी घटना को दिनदहाड़े अंजाम दे सकते हैं।
Comments