20 लाख की रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी
                                                            crime news apradh samachar
Prakash Prabhaw
20 लाख की रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी
लखनऊ, मोहनलालगंज निगोहा स्थित सर्राफा व्यापारी शंकर सोनी को मिली 20 लाख कि रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी,.
बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को फोन कर धमकाते हुए कहा है कि अगर उसने रंगदारी नहीं दी तो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे.
निगोहां के मीरकनगर गांव के मूल निवासी शंकर सोनी कस्बे में ही स्टेशन रोड पर रहते हैं. उनकी निगोहां कस्बे में न्यू लकी ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है. सोमवार को शंकर सोनी के नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फ़ोन आता है कहता हे फ़ोन मत काटना मेरा नाम राजेश भारती है. 20 लाख रुपये की मांग करता है और न देने पर गालियां देता है.
शाम तक अगर पैसा नहीं दिया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी.
इसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई और पुलिस से अपने जानमाल की रक्षा के लिए मदद की अपील भी की है.
पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. लखनऊ ग्रामीण के एसपी डॉक्टर ह्रदेश कुमार ने बताया कि ज्वैलर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश के लिए टीम बना दी गई हैं. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने के पीछे कौन है किसका हाथ है जल्द ही इसका खुलासा होगा.
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments