आखिर क्यों ईंट से कूचकर की गई बुजुर्ग की हत्या
                                                            Crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
रिपोर्ट, आरिफ मंसूरी
निगोहां क्षेत्र मे ईंट से कूचकर बुजुर्ग की हत्या,पुलिस जांच मे जुटी
लखनऊ निगोहां इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार रात ईंट से कूच-कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। शुक्रवार सुबह खेत मे बने घर के पास खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की बेटियों ने छोटे भाई की प्रेमिका पर जमीन हड़पने के लिए हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं।
निगोहा थानाक्षेत्र के रंजीतखेड़ा गाँव निवासी महादेव (70) गाँव के बाहर खेत मे घर बनाकर पत्नी शांती के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा लखनऊ में नौकरी करता है और छोटा बेटा गाँव के मकान में परिवार के साथ रहता है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है और दोनों ससुराल में रहती हैं।
गुरुवार रात शांति और महादेव खाना खाकर सोए थे। शांति के मुताबिक उन्होंने रोज की तरह नीद की दवा खा ली थी, इसलिए उन्हें कोई शोर सुनाई नही दिया।
सुबह उठी तो पति का शव घर के बाहर तख्त पर खून से लथपथ पड़ा था। शांति की चीख सुनकर गाँव के लोग पहुँचे तो पुलिस को सूचना दी गयी। इंस्पेक्टर निगोहा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की बेटियां एक महिला पर आरोप लगा रही हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक महादेव के दो बेटे जगदेव और गया प्रसाद हैं। दो बेटियां स्वेता और बीटाना अपनी ससुराल में रहती हैं।
जगदेव लखनऊ में नौकरी करता है जबकि गया प्रसाद का एक महिला से सम्बन्ध है। वह महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। इसकी वजह से महादेव की बेटों से अनबन थी।
पिता की हत्या की जानकारी पाकर आयी बेटियों ने बताया कि गया प्रसाद के प्रेमिका की महादेव के जमीन पर निगाह थी। आरोप लगाया कि उसी ने भू माफिया के साथ मिलकर हत्या करवाई है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments