आबकारी विभाग की तरफ से होगा इन्वेस्टर सम्मिट 2025

PPN NEWS
यूपी में लगातार निवेशक निवेश कर रहे हैं कल होने वाले इन्वेस्टर समेत को लेकर यूपी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया उत्तर प्रदेश में लगातार निवेशक निवेश कर रहे हैं. विगत वर्षों में इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से प्रदेश में अल्कोहल आधारित उद्योगों की स्थापना के संबंध में कल 142 प्रस्ताव पास हुए थे जिनके सापेक्ष 135 एमयू साइन हुए थे. 135 मऊ में 39.479. 39 करोड़ का निवेश एवं 73 594 रोजगार के अवसरों का सृजन स्निहत था. 135 प्रकरणों में से 46 निवेशकों द्वारा भूमि क्रय के उपरांत संबंधित अभिलेख इन्वेस्टर अप पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.
46 जेबीसी तैयार परियोजनाओं में 788 8.73 करोड़ का निवेश किया जा रहा है उक्त 46 प्रकरण में से 19 इकाइयां स्थापित होकर संचालित हो रही हैं. इन 19 इकाइयों द्वारा 2339.6 करोड़ का महत्वपूर्ण निवेश किया जा चुका है और उनके द्वारा 2316 व्यक्तियों को रोजगार दिया जा चुका है. 27 इकाइयां स्थापना दिन है वहीं अतिरिक्त आबकारी विभाग की पूर्व संचालित इकाइयों में 300 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त निवेश भी प्राप्त हुआ है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में विभिन्न प्रकार की औद्योगिक इकाइयों के निवेश और स्थापना से संबंधित कई परियोजनाओं और गतिविधियों में सुधार किया है. निवेश मित्र एक ऐसा पोर्टल है जहां कोई भी व्यक्ति सिंगल विंडो के जरिए मंजूरियन प्राप्त कर सकता है. प्रदेश में बीयर की खपत में अत्यधिक देखते हुए निवेश करने वाले निवेशकों हेतु आकर्षक अवसर है. वर्तमान में प्रदेश में कुल 7 यावासवनियों कार्ययत व चार इकाइयों को स्थापना का लाइसेंस भी दे दिया गया है. उत्तर प्रदेश में लगातार निवेशकों का निवेश।
Comments