अधिवक्ता संघ के चुनाव में नरेंद्र मिश्रा ने मारी बाजी*
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अधिवक्ता संघ के चुनाव में नरेंद्र मिश्रा ने मारी बाजी
रिपोर्टर
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/ फ़तेहपुर
तहसील बार अधिवक्ता संघ के चुनावी संघर्ष में नरेंद्र मिश्रा ने बाजी मार ली जैसे ही चुनाव परिणाम सामने आया नरेंद्र मिश्रा के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ ढोल ताशे जमाना शुरू कर दिया और एक दूसरे को मुंह मीठा कराया।
तहसील बार अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 217 मतदाताओं में 214 मतदाताओ ने मतदान किया। इसके बाद चुनाव समिति ने के अध्यक्ष राम चरण सिंह चौहान और उनकी समिति ने 5 बजे परिणाम की घोषणा कर दी। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र मिश्रा ने 108 और इनके करीबी प्रतिद्वंदी रहे रमाकांत वर्मा ने 104 मत प्राप्त किए और 4 वोटों से मिश्रा ने विजय हासिल की यह चुनाव बेहद टक्कर का चुनाव था इसके बाद उपाध्यक्ष पद में सत्यार्थ सिंह गौतम ने 112 मतदान और अजय सिंह ने 97 मत प्राप्त कर हार का सामना किया महासचिव पद में राकेश कुमार सोनकर ने 115 और और इनके प्रतिद्वंदी विमलेश ने 87 वोट और मदन चंद्र यादव ने मात्र 10 वोट पाकर ही शांत रहना पड़ा इसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने पूरी तहसील परिसर का भ्रमण किया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह लोग अधिवक्ताओं के सम्मान और अधिवक्ता हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे इस मौके पर रमा शंकर शुक्ला अनुपमा पांडे लक्ष्मी शंकर तिवारी सूर्यपाल यादव स्वतंत्र देव यादव सहित तमाम लोग अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।
बिंदकी। नवनिर्वाचित महासचिव राकेश कुमार सोनकर ने कहा कि सबसे पहले मेरा काम यह है कि जिस प्रकार से यहां की कोर्टों में दलाली चल रही है इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा और और इस करप्शन को बंद करवाएंगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments