बारिश की बूंदो ने ढहाया गरीब का आशियाना
                                                            prakash prabhaw news
निगोहा, लखनऊ 
बारिश की बूंदो ने ढहाया गरीब का आशियाना
निगोहा ! मोहनलालगंज के विकास खंड क्षेत्र मीरक नगर मे बारिश की बूंदो ने ढहाया एक गरीब परिवार का आशियाना। गुरुवार दोपह लगभग बारह बजे के आसपास रिमझिम बारिश पडने से मीरक नगर गांव के निवासी पंकज कुमार का आशियाना ढह गया। पंकज अपने कच्चे माकान मे अपनी पत्नी व वृद्ध माॅ राजदुलारी के साथ रहते है !
बारिश की वजह से घर पर ही थे। लगभग दोपहर बारह बजे के आसपास तेज बारिश की वजह से अचानक मकान की दीवर ढह जाने से पंकज कुमार गंभीर रूप से चोटिल हो गये ! मीरक नगर के रहने वाले पंकज कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास के लिये ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से कइ बार कह चुके है लेकिन किसी ने उनकी फरीयाद नही सुनी। सालो से कच्चे मकान मे रहने को मजबूर है। आवास के लिये ग्राम सचिव को भी कई बार अवगत करया गया। उसके बाद भी कोई सुनवाइ नही हुई !
मकान की दीवार ढहने से पडोसियो की मदद से पंकज की जान बच गयी। पंकज कुमार ने बताया की मकान की दीवर गिरने की सूचना ग्राम प्रधान को दी गइ। मौके पर लेखपाल ने पहुच कर निरीक्षण किया व जांच करने के बाद आधार व बैंक पास बुक की छाया कापी लेकर लेखपाल ने बताया की सरकार द्वारा जो भी सहायता होगी दिलाइ जायेगी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments