चार वाहन आपस मे टकराये, एक की मौत
                                                            PPN NEWS
Lucknow
Report-Monu Safi
तेज़ रफ़्तार चार वाहन आपस मे टकराये एक की मौत
लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मलौली पुलिया के पास तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला यहाँ चार गाड़िया आपस में टकरा गयी. दो पिकअप आपस मे टकरा कर एक सवारी टैक्सी में जा लड़ी. 20 मिनट बाद जब घायलों को निकाला जा रहा था तभी तीसरी पिकअप भी आ लड़ी.
इस दर्दनाक हादसे मे मौके पर टैक्सी सवार व्यक्ति की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए. टैक्सी सवार की मौत के बाद मौके से टैक्सी ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक हरदोई का रहने वाला था स्थानीय ठेकेदार के पास मुंशी का काम करता था और गोसाईगंज में अपने रिश्तेदार के यहाँ रहता था. 
कुछ दिन पहले इसी मलौली पुलिया पर तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक की जान ली थी नेशनल हाईवे पर गलत जगहों पर कटों एवं उल्टी दिशा में चलने के कारण 1 साल में सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments