बोरे में मांस के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप
 
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
कानपुर नगर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
बोरे में मांस के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप
क्षेत्रीय लोगों में गौकसी की आंशका
प्रधान की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
पशु चिकित्सको की टीम ने मौके पर पहुँच टुकड़े जांच हेतु मथुरा प्रयोगशाला भेजा
साढ़ (घाटमपुर)साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा गंभीरपुर गांव में आज सुबह लोगो को गांव के दक्षिण दिशा में साढ़ घाटमपुर रोड से महज 300मीटर दूर सरकारी कालोनी जो खंडहर में तब्दील हो गयी है के पास कुछ बोरो में मांस के टुकड़े भरे दिखाई दिए।
लोगो मे गौकशी की शंका के चलते तत्काल साढ़ एसओ को सूचना दी। साथ ही देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुँचे साढ़ एसओ मंसूर अहमद ने गहन जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर पशु चिकित्सको की टीम बुला मांस के टुकड़े मथुरा स्थित प्रयोगशाला जांच हेतु भिजवाए साथ ही ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अति शीघ्र खुलाशे की बात कही एवं बोरी में भरे टुकड़ो को जेसीबी बुलवाकर गड्ढा खोद दफ़नवा दिए।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments