जालसाजी व धोखाधड़ी सहित एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
 
                                                            PPN NEWS
जालसाजी व धोखाधड़ी सहित एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ ,नगराम थाना क्षेत्र के करोरा निवासी गंगा प्रसाद रावत पुत्र मैकू ने नगराम थाने में लिखित तहरीर दी कि कुछ वर्ष पहले राजकुमार वर्मा पुत्र श्री कृष्ण निवासी सल्लाही खेड़ा व उनके सहयोगियों ने धोखाधड़ी कर उनकी जमीन गलत तरीके से लिखवा ली और जबरदस्ती कब्जा कर लिया प्रार्थी विकलांग और असहाय है अत्यंत गरीब व्यक्ति है प्रार्थी ने जब जबरन कब्जा करने से मना किया तो राजकुमार पुत्र कृष्णा अनुज पुत्र अशोक कुमार धीरज पुत्र संजीव ने जातिसूचक गंदी गंदी गालियां देते हुए मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी उक्त मामले नगराम थाने में जालसाजी मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी जांच एसीपी मोहनलालगंज कर रहे हैं।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments