एनएमआरसी के ऑफिस में लगी भीषण आग
                                                            (प्रतीकात्मक चित्र)
PPN NEWS
Noida
Report-Vikram Pandey
एनएमआरसी के ऑफिस में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, लाखो का समान जल कर खाक, हादसे में कोई हताहत नहीं
नोएडा के सेक्टर-29 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के ऑफिस में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी। आग इतनी जबर्दस्त है कि उसने देखते ही देखते बिल्डिंग के एक पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आसपास की बिल्डिंगों में हड़कंप मच गया।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं। अभी आग लगाने के कारणो का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 
आसमान छूता धुएं का गुबार, धूँ–धूँ कर जल रहा ये सेक्टर-29 में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का भवन है जहां आग लगते ही धुआं निकला फिर आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। बताया जा रहा है कि एनएमआरसी के एमडी के ओएसडी बीएस कोमर के तीसरी मंजिल स्थित कमरे ये आग शुरू हुई देखते ही देखते बिल्डिंग के एक पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं देखकर आसपास की बिल्डिंगो में दहशत फैल गई।
फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
एनएमआरसी  के ऑफिस में सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तेजी से मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। तकरीबन आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। बिल्डिंग में आग लगने का कारण साफ नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है, सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। वह आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। इससे पहले जुलाई, 2019 में भी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच बुझाया था।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments