समाजवादी पार्टी जिताओ, शरीयत कानून लाओ - मोहसिन रज़ा
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
Report, Sagar
समाजवादी पार्टी जिताओ, शरीयत कानून लाओ - मोहसिन रज़ा
बीजेपी के मंत्री मोहसिन राजा रज़ा ने एक वीडियो जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के बयान पर बोला है कि एसटी हसन के बयान से साफ होता है कि यह देश के संविधान में विश्वास रखने वाले लोग नहीं हैं. यह चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी जिताओ, शरीयत कानून लाओ. इनकी बोली और आईएसआईएसआई की बोली एक सी है. यह शरीयत कानून पर विश्वास रखने वाले लोग हैं. इसलिए यह नाइंसाफी की बात जो कर रहे हैं. एसटी हसन को और समाजवादी पार्टी के नेताओं को जो नाइंसाफी नजर आ रही है वो इसलिए कि वरसाना में होली क्यों हो रही है. धारा 370 को समाप्त कर दी गई. कश्मीर से प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर क्यों बन रहा है. उन्होंने तो कारसेवकों पर गोली चलवा दी थी.
यह वह सारी पीड़ा है जो जिन्होंने प्रदेश के अंदर मार्च राइडिंग करवाई हो. हजारों दंगे हुए हैं. लूट डकैती फिरौती छिनैती क्या क्या नहीं हुआ है. लोग पनाह मान गए थे कि हमें समाजवादी पार्टी से बचा ले.
 आज आदरणीय योगी जी की सरकार के नेतृत्व में इंसाफ मिल रहा है. अमन और चैन की सांस से लोग उत्तर प्रदेश में जी रहे हैं. ऐसा ही देश में आदरणीय मोदी जी की सरकार में समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया ही क्या है ? देश में जिसका रोना एसटी हसन रो रहे हैं समाजवादी पार्टी देता हो और शरीयत कानून लाओ बस यही एक नारा है समाजवादी पार्टी के पास. 
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments