CISCE ने जारी की रिजल्ट की तारीख और समय, कक्षा 10 और 12 के छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट
                                                            प्रकाश प्रभाव
नई दिल्ली
शुक्रवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी (ISC) 2021 और आईसीएसई (ICSE) 2021 के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काउंसिल द्वारा शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान सम्बद्ध स्कूलों में आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के छात्र-छात्राओं के परिणाम और स्कोर कार्ड कल, 24 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे घोषित किये जाएंगे।
काउंसिल के नोटिस के नोटिस के अनुसार आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना आईसीएसई रिजल्ट 2021 या आईएससी रिजल्ट 2021 को सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर या रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से चेक कर पाएंगे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments