कांग्रेस छोड़कर आसिफ मियाँ ने समर्थकों सहित थामा आम आदमी पार्टी का दामन
                                                            Prakash Prabhaw
कांग्रेस छोड़कर आसिफ मियाँ ने समर्थकों सहित थामा आम आदमी पार्टी का दामन
लखनऊ : जनपद रामपुर के स्वार टांडा विधानसभा से आसिफ मियां की अगुवाई में चार जिला पंचायत प्रत्याशी, पांच ग्राम प्रधान, दो पूर्व प्रधान, पांच बीडीसी सदस्य, तीन पूर्व बीडीसी सदस्य, एक नगर पालिका सदस्य, एक पूर्व नगर पालिका सदस्य, यूथ कांग्रेस के महासचिव और जनपद शाहजहाँपुर से चार्टेड एकाउंटेंट, डॉ डीपी गंगवार, निर्वेश कुमार पूर्व छात्र नेता, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट, अमरदीप सिंह, आशुतोष पांडेय, अमित शुक्ला, अवनीश शुक्ला, राकेश शर्मा एवं अधिवक्ता सहित सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर लखनऊ में आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
सांसद संजय सिंह ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि सन 2022 के विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी की मजबूत नीतियां ही आम आदमी की सरकार उत्तर प्रदेश में लाने में कामयाब होंगे।
संजय सिंह ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि सारी पार्टियों ने विकास के नाम पर वोट मांगे मगर सिर्फ लोगों का शोषण ही किया है। आजादी के 73 साल बाद भी उत्तर प्रदेश के अंदर अच्छे हॉस्पिटल, अच्छे स्कूल नहीं स्थापित हो पाए।
कोरोना काल में सरकार द्वारा दी गई स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल चुकी है। इस सरकार में बिजली विभाग बेलगाम और बेकाबू हो चला है। बिजली के जुर्माने के नाम पर लाकडाउन से त्रस्त व्यापारी और जनता का शोषण किया जा रहा है।
लोगों के बड़े-बड़े बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा भी मनमानी की जा रही है। आम आदमी पार्टी 2022 में एक सशक्त पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से त्रस्त आकर प्रदेश की जनता ने यूपी में केजरीवाल मॉडल लाने का मन बना लिया है।
उन्होंने नए साथियों से संवाद स्थापित कर उन्हें आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास जताया ।
आसिफ मियां जो कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहे साथ ही ज़िला पंचायत प्रत्याशी रहे और अभी हाल ही में उन्होंने अपने डमी प्रत्याशी को वार्ड नम्बर 11 से विजय कराया। सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से स्वार टांडा विधानसभा सहित जनपद रामपुर की सभी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी का एक अच्छा वर्चस्व कायम होगा।
जनपद सहित स्वार टांडा विधानसभा के अंदर भी इस बार बदलाव होगा। लोग उत्तर प्रदेश में अब फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज की तर्ज पर सरकार चाहते हैं।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments