पुलिस ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड होने से पहले पहुंच कर बचाई एक कलाकर की जान
 
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
कानपूर
Report-Surendra Shukla
पुलिस ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड होने से पहले पहुंच कर बचाई एक कलाकर की जान
कानपूर में नौबस्ता के आवास विकास में मिमिक्री कलाकार अर्पित सैनी रहते है। उनके घर में उनके साथ उनके माता- पापा भी रहते है। अर्पित खुद इन दिनों अपने आर्थिक हालतो से इतना हार गए थे की उन्होंने सुसाइड करने का इरादा बना लिया।
इसके लिए मंगलवार रात को उन्होंने अपने फेसबुक पेज मैसेज पर पोस्ट करते हुये बताया कि रात बारह बजे मेरी मौत लाइव प्रसारण देखे। किसी ने नौबस्ता थानेदार अमित भड़ाना को इसकी सूचना दे दी।
थानेदार अमित उस समय इसी इलाके में चुनाव स्थल गल्लामंडी में मौजूद थे। उन्होंने अर्पित का घर का पता कर लिया और वो अर्पित के घर 12 बजे से पहले पहुंच गए और अर्पित को लाइव सुसाइड से पहले ही बचा लिया।
थानेदार जब अर्पित के कमरे में पहुंचे तो वह फांसी का फंदा बना चुका था। वह फेसबुक पर लाइव भी जुड़ा था। थानेदार अमित भड़ाना ने अर्पित को ऐसा न करने के लिए कहा और हौसला बढ़ाने का काम किया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments