मेडिकल कॉलेज मर्चुरी में शव का अपमान
                                                            PPN NEWS
Lucknow
Report-Monu Safi
लखनऊ
मेडिकल कॉलेज मर्चुरी में शव का अपमान
अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने पक्के पुल स्थित लखनऊ मेडिकल कॉलेज मर्चुएरी में कुव्यवस्था, अराजकता तथा अवैध वसूली की शिकायत की है.
लखनऊ के डीएम तथा पुलिस कमिश्नर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त विडियो में मर्चुयेरी में शव के साथ असम्मान दिख रहा है, जो शराब के प्रभाव में किया जाना बताया गया है. उन्होंने कहा कि मानव शव का अपमान धारा 297 आईपीसी में अपराध है, अतः इस मामले में विधिक कार्यवाही की जाये.
इसी प्रकार मर्चुयेरी के लोगों द्वारा विडियो में शव देने के लिए रु० 3800 लेना दिख रहा है तथा दी आयी जानकारी के अनुसार प्रत्येक शव के लिए रु० 3500-4000 इसी प्रकार अवैध ढंग से किया जा रहा है, जबकि पोस्ट मोर्टेम पूरी तरह निशुल्क व शासकीय व्यय पर किया जाता है. अतः यह भ्रष्टाचार है.
अमिताभ व नूतन ने ऐसे सवेदनशील स्थान पर इस प्रकार की कुव्यवस्था, अराजकता तथा भ्रष्टाचार को आपत्तिजनक बताते हुए इस पर ध्यान देते हुए समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है. 
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments