PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
मोहनलालगंज में अटकलों और कयासों पर लगा पूर्ण विराम साथ आए सुशीला एवं अम्बरीष
मोहनलालगंज क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता- सुशीला सरोज।
अम्बरीष ने दिया पूर्ण समर्थन का आश्वासन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के  सपा विधायक अम्बरीष पुष्कर ने समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्व सांसद व मंत्री रही और पार्टी प्रत्याशी सुशीला सरोज को समर्थन देने का खुले मंच से कार्यकर्ताओं के बीच ऐलान किया है।
वहीं सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने कहा मोहनलालगंज से मेरा पुराना नाता है मोहनलालगंज क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। 
दरअसल कई दिनों से क्षेत्र में चल रही उठापटक पर विराम लगाने के लिए अम्बरीष पुष्कर और सुशीला सरोज ने रविवार को मोहनलालगंज में आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में एक साथ मंच पर आकर कार्यकर्ताओं के समक्ष साथ मिलकर एक साथ चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर कई दिनों से क्षेत्र में चल रही अटकलों और असंतोष का पटाक्षेप कर दिया। 
अम्बरीष पुष्कर ने सारी अटकलों और कयासों को विराम देते हुए सपा कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि अगर समर्पित नेता व कार्यकर्ता का सम्मान कहीं है तो केवल समाजवादी पार्टी में है इसलिए वह मोहनलालगंज का मान और अपने नेता अखिलेश यादव का सम्मान रखने के लिए सपा की मोहनलालगंज से घोषित प्रत्याशी सुशीला सरोज को अपना पूर्ण समर्थन देंगे। और उन्हें पूरी ताकत के साथ चुनाव जिता कर विधानसभा भेजेंगे।
 वहीं पार्टी की घोषित प्रत्याशी सुशीला सरोज ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के हित की लड़ाई हमेशा से लड़ती आई हूँ और हमेशा लड़ती रहूंगी। उन्होंने कहा कि मोहनलालगंज क्षेत्र की सम्मानित जनता व सपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को हर हाल में बढ़ाने का काम करेंगी और क्षेत्र का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। 
साथ ही मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगी। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर से सपा प्रत्याशी को जिताने का वादा किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री देवकली रावत और समापन सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने किया।
 इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य वीर बहादुर सिंह, अमरपाल सिंह, अरुणेश प्रताप सिंह "दल्लू", बार एसोसिएशन महामंत्री रामलखन यादव, विस अध्यक्ष उमेश वर्मा, नवनीत सिंह, मनोज पासवान, अजीत साहू ओम प्रकाश दिवाकर, बृजेश जायसवाल, शमशेर यादव, जिला सचिव लवकुश यादव, विजय यादव, अमरेंद्र सिंह यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, श्रवण यादव, गोपाल शुक्ला, नीरज सिंह, शैलेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह यादव, शिवांशु यादव, अमरेंद्र यादव बाबा राष्ट्रीय सचिव, सतीश गुप्ता, किशन यादव, सागर यादव दादा, दिलीप यादव, बृजेश यादव, आईपी सिंह, राकेश यादव, पदम सिंह प्रधान, समरपाल यादव, शैलेंद्र सिंह दीपू, कन्हैयालाल यादव, देशराज यादव, छेदालाल यादव, मनोज यादव, मियां मुस्तफा खान, समेत तमाम सपा कार्यकर्ता, सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
                             
                            
Comments