प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज दसवीं मोहर्रम पूरी अकीदत और गमगीन माहौल में मनाई जा रही है
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज दसवीं मोहर्रम पूरी अकीदत और गमगीन माहौल में मनाई जा रही है
आज दसवीं मोहर्रम है। इस दिन को यौमे आशूरा भी कहा जाता है। आज ही के दिन आज से 14 सौ 50 साल पहले हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों ने हक , इंसानियत और इस्लाम के लिए कर्बला के मैदान में अपनी कुर्बानी दी थी। .जिनमे छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। उन्हीं की याद में हर साल मोहर्रम मनाया जाता है। लोग घरों में ताजिया रखते हैं और उन्हें आज दसवें दिन कर्बला में सुपर्दे खाक यानी दफन करते हैं ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज दसवीं मोहर्रम पूरी अकीदत और गमगीन माहौल में मनाई जा रही है।
कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी कोई जुलूस नहीं निकाले गये लेकिन अजादारों ने अपने घरों में ताज़िये  रखें और उन्हें आज सुपुर्द ए खाक किया। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि इमाम हुसैन सिर्फ शियो के लिए नही है वो हर मज़हब हर समुदाय के लिए है उनकी कुर्बानी पूरी इंसानियत के लिए आज भी मिसाल है ।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments