एसआई राजेंद्र ने भटक कर कस्बा मोहनलालगंज पहुंचे नाबालिग बच्चे को मिलाया परिजनों से
                                                            एसआई राजेंद्र ने भटक कर कस्बा मोहनलालगंज पहुंचे नाबालिग बच्चे को मिलाया परिजनों से
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। शनिवार को कस्बा मोहनलालगंज पुलिस चौकी तैनात एसआई राजेंद्र प्रसाद यादव ड्यूटी पर थे तभी सायंकाल 6:00 बजे एक नाबालिग बच्चा में दिखाई दिया शनिवार को लॉकडाउन होने के कारण ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी राजेंद्र प्रसाद ने बच्चे को बुलाकर का नाम वाह पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कुबहरा थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र 11 वर्ष बताया उपरोक्त बच्चा घर से भटक कर कस्बा मोहनलालगंज आ गया था, कस्बा मोहनलाल गंज पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करते हुए ग्राम सभा कुबहरा संपर्क किया गया बच्चे के परिजन कस्बा मोहनलालगंज चौकी पर आए और बच्चे को पाकर अत्यंत प्रसन्न होकर पुलिस का आभार व्यक्त किए।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments