पुलिस और अंतरराज्यीय चेन स्नैचर बदमाशों में मुठभेड़
 
                                                            crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
नोएडा
पुलिस और अंतरराज्यीय चेन स्नैचर बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल
नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान सुबह एड़ोबे अंडरपास में अंतरराज्यीय बाइक सवार चेन स्नैचर बदमाशों से हुई मुठभेड़ गोली लगने से दो बदमाश पैर में गोली लागने से बदमाश घायल हो गये। पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और पकड़े गए बदमाश की पहचान मोनू उर्फ राहुल उर्फ रोहित तथा अनिल उर्फ अन्नू के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से लूटी हुई 2 चैन के टुकड़े पीली धातु चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की तथा 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखे 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में इलाज के लिए जा रहे बदमाश मोनू उर्फ राहुल उर्फ रोहित तथा अनिल उर्फ अन्नू है। एडीसीपी लॉं एंड ऑर्डर आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एसएचओ थाना सेक्टर-24 प्रभात दीक्षित पुलिस टीम के साथ एड़ोबे चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगो आते दिखाई दिये जब पुलिस ने रोक कर जांच करना चाहा तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनो के पैर में गोली लगने से घायल हो गये।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गैंग सदस्य है उस कई साथी जेल भेजे जा चुके है। मोनू पर करीब 40 मुकदमें हैदराबाद, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में तथा अनिल उर्फ अन्नू पर करीब एक दर्जन लूट के मुकदमे विभिन्न थानों में लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके साथी विपिन बाल्मीकी 22 तारीख को एंकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। जो बीटा 2 क्षेत्र से चैन लूट की घटना में शामिल था। बदमाश के कब्जे से लूटी हुई 2 चैन के टुकड़े पीली धातु चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की तथा 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखे 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments