दो मासूम भाइयो का शांतिभंग में पुलिस ने किया चालान
 
                                                            PPN NEWS
रायबरेली
Report- Abhishek Bajpai
पुलिस के खेल निराले है कब किसे अपराधी बना दे ये उनके बाएं हाथ का खेल है।विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपराधियो व असामाजिक तत्वों पर चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन खाकी इसमें भी अपना खेल दिखाने में जुटी है।
ऐसा ही एक मामला रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला जंहा पुलिस ने दो मासूम भाइयो का शांतिभंग में चालान कर दिया।मासूम के परिजनों के पास जब चालान पहुचा तो उन्हें इसकी जानकारी हुई और वो भागे भागे उपजिलाधिकारी के पास पहुचे।एसडीएम ने तत्काल दोनो के चालान निरस्त किये और दोषी पुलिस कर्मियों को जमकर लताड़ा ।
जानकारी के अनुसार जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिरनावा गांव निवासी राम चन्द्र के दो पुत्र सागर दस वर्ष का व जंगबहादुर नौ वर्ष का है।मंगलवार को उसके घर पर एक पुलिसकर्मी चालान लेकर पहुचा और उसका व उसको व उसके दोनों पुत्रों को शांतिभंग में निरुद्ध बताया और एसडीएम के यंहा जमानत कराने को बोला।
ये सुनते ही रामचंद्र के पैरों तले से जमीन खिसक गई।वंहा अपने बेटे को लेकर भागा भागा उपजिलाधिकारी कार्यालय सलोन पहुचा और साहब से अपनी व्यथा बताई।इसपर एसडीएम ने तत्काल दोनो मासूमो का चालान निरस्त किया और जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को जमकर लताड़ा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments