शिवसेना द्वारा निशुल्क मार्क्स वितरित किए गए
 
                                                            prakash prabhaw news
संवाददाता हेमंत आठिया 
जिला सागर मध्यप्रदेश
कृष्णा नगर वार्ड शिवसेना द्वारा निशुल्क मार्क्स वितरित किए गए नगर पालिका में निशुल्क मार्क्स वितरण का अभियान रहेगा जारी
सागर/मकरोनिया नगर पालिका के कृष्णा नगर वार्ड क्र. 2 में शिवसेना द्वारा कोरोनावायरस को देखते हुए निशुल्क मार्क्स वितरण किए जा रहे हैं शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा है कि मकरोनिया में लगातार कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी होती जा रही है जो चिंताजनक है जिसको देखते हुए संगठन द्वारा निशुल्क मार्क्स वितरण करने का निर्णय लिया गया साथ ही घर घर जाकर लोगों को प्रशासन द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाइश भी दी गई और लोगों को बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं तब मार्क्स ही वैक्सीन ही वैक्सीन है और प्रत्येक व्यक्ति दो गज की दूरी के साथ मार्क्स जरूर पहनेगा तो निश्चित ही कोरोना से बहुत हद तक रोका जा सकता है हमारी समझदारी ही हमारे परिवार को सुरक्षित रखेगी शिवसेना द्वारा वार्ड के साथ-साथ पूरे नगर पालिका मैं निशुल्क मार्क्स वितरण का अभियान लगातार जारी रहेगा और प्रयास रहेगा कि मकरोनिया के प्रत्येक घर तक मार्क्स पहुंचाया जा सके और लोगों को कोरोनावायरस पालन करने के लिए जागरूक किया जाए मार्क्स वितरण करने वालों में विकास यादव अनुप पटेरिया अक्षय गौतम अमन ठाकुर लकी खरे शिवम दुबे राहुल विट्ठल मयंक रजक अजय बुंदेला नीलेश कोष्टि पवन शर्मा सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments