UP में 13 जून को आ रहा मॉनसून
                                                            ppn news
लखनऊ
UP में 13 जून को आ रहा मॉनसून
उत्तर प्रदेश में अब लोगों को मॉनसून का इंतजार नहीं करना पडेगा। मॉनसून के आने का इंतजार अब खत्म हो गया है ये कहना है मौसम विभाग का। यूपी की सीमा में अगले 24 घण्टे में रविवार 13 जून को किसी भी समय मॉनसून प्रवेश कर जाएगा। प्रदेश के वो जिले जिनकी सीमा बिहार से लगती है वे बारिश से तर-बतर हो जाएंगे। गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और बलिया तक में इसका पहला असर देखने को मिल जाएगा। इसके बाद दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी ने बताया कि ताजा अध्ययन के मुताबिक मॉनसून की चाल सामान्य है और रविवार को पूर्वांचल के कई जिलों में इसकी वजह से बारिश हो सकती है। लखनऊ तक इसे पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
इन जिलों में आज शाम प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है
लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने आज शनिवार की शाम तक कई जिलों में हवा के तेज झोंकों के साथ बारिश का अनुमान जारी किया है. ये जिले हैं - लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली, हमीरपुर, फतेहपुर, गाजीपुर, मऊ, मेरठ, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चंदौली, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, अम्बेडकर नगर, बसंती, सुल्तानपुर और संत कबीर नगर।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments