बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगा दुबग्गा का नया कौशल विकास केंद्र
- Posted By: Nawab
- टेक्नोलॉजी
- Updated: 1 October, 2025 13:19
- 168

आत्मनिर्भरता की ओर कदम: मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन।
कौशल विकास से रोजगार: ग्रामीण अंचल की छात्राओं को मुफ्त प्रशिक्षण, खुलेंगे नए अवसर।
बरवान कला में नई पहल: MC सक्सेना कॉलेज में UP कौशल विकास मिशन केंद्र शुरू।
दुबग्गा लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र में, विशेष रूप से लालजी टंडन वार्ड के बरवान कला में, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र का मंगलवार दोपहर दो बजे शुभारंभ हुआ। यह केंद्र एमसी सक्सेना कॉलेज में स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने दीप प्रज्वलित कर केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण अंचल की छात्राओं और बालिकाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनका उद्देश्य स्पष्ट था कि यह प्रशिक्षण इन्हें आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
इस अवसर पर, एमसी सक्सेना कॉलेज के संचालक विकास आरएसडब्लूएम के मुख्य अधिकारी अब्राहम ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना प्रमुख सर्वेश गुप्ता, केंद्र प्रबंधक प्रांजल सिन्हा, कार्यक्रम प्रबंधक अनुज कपूर, फील्ड मैनेजर यशवंत सिंह, प्लेसमेंट मैनेजर सलमान और अन्य समस्त प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस केंद्र के शुरू होने से अब बरवान कला और आस-पास की बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
Comments