बिल्डर से 17लाख की रंगदारी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 July, 2025 08:31
- 57

बिल्डर से 17लाख की रंगदारी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा
मोहनलालगंज पुलिस ने बिल्डर से प्लाटिंग करने के एवज में 17लाख की रंगदारी वसूलने के आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पदमजा ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड की सहनिदेशक पद्मजा सिंह की तहरीर पर 17जून को दबंग अमर सिंह निवासी रायभानखेड़ा थाना मोहनलालगंज समेत कई लोगो के विरूद्व रायभानखेड़ा में प्लाटिंग करने के एवज में 17लाख रूपये की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया था।रविवार को अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह के नेतृत्व में दारोगा रजनीश कुमार समेत पुलिस टीम ने बिल्डर से रंगदारी वसूलने के आरोपी अमर सिंह को मोहनलालगंज इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसीपी ने बताया आरोपी अमर सिंह करणी सेना का जिलाध्यक्ष भी था।वही रंगदारी वसूलने के अन्य आरोपियो की भूमिका की जांच की जा रही है दोष सिद्व होने पर गिरफ्तार कर उन्हे भी जेल भेजा जायेगा।
Comments