जेठ की डांट से नाराज महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2025 13:04
- 19

जेठ की डांट से नाराज महिला ने फांसी लगाकर दी जान
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपूरब मजरा घाघ गांव में महिला सालिया बानो उर्फ सोनी (30वर्ष) अपने बच्चो आलिया,आविन व अरमान के साथ रहती थी।उसके पति मोहम्मद आजाद की चार पहले बीमारी से मौत हो गयी थी.गुरूवार की सुबह सालिया बानो सब्जी काटने के लिये चाकू ना मिलने पर अपने बच्चो की पिटाई कर रही थी तभी जेठ शमशेर आलम ने उसे डांट दिया था जिसके बाद नाराज सालिया ने घर के कमरे की छत में लगे पंखे में रूपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घर के बाहर खेल रहे बच्चो ने अंदर आकर मां का शव फंदे से लटकाता देखा तो बाहर निकलकर चिखाने चिल्लाने लगे।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भीड़ इक्कठा हो गयी।प्रधान की सूचना के बाद हरकंशगढी चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया जेठ की फटकार से नाराज होकर महिला के द्वारा फांसी लगाकर जान देने की बात जांच में पता चली है।
Comments