बिजली विभाग की लापरवाही: बाग में लटके हाई-वोल्टेज तार से चिपककर भैंस की मौत
- Posted By: Nawab
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 October, 2025 22:41
- 146

जमीन को छूते 440 वोल्ट के तार बने मौत का फंदा, काकोरी के दसदोई गांव में हुआ बड़ा हादसा।
काकोरी लखनऊ। काकोरी उपकेंद्र के तहत आने वाले दसदोई गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। आम के एक बाग में चरने गई एक भैंस की मौत 440 वोल्ट के लटके हुए तारों की चपेट में आने से हो गई। करंट लगने से हुई इस मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है।
दसदोई गांव के निवासी किसान धनीराम ने बताया कि शनिवार शाम उनकी भैंस चरने के लिए खेतों में गई थी। घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर कल्लू के आम के बाग में 440 वोल्ट के तार बेहद नीचे, लगभग जमीन को छूते हुए गुजर रहे हैं। देर रात भैंस इन्हीं जानलेवा तारों की चपेट में आ गई, जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे खेतों की ओर गए, तो भैंस को मृत देखकर किसान धनीराम को सूचना दी। किसान धनीराम और गांव वालों का कहना है कि उन्होंने कई बार काकोरी उपकेंद्र के अधिकारियों से इन लटके और नीचे झूलते तारों को ऊपर कराने की शिकायत की थी, लेकिन हर बार उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, अधिकारियों की इसी लापरवाही और अनदेखी के कारण यह दुखद हादसा हुआ है, जिसमें किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
Comments