सपा ने शुरू किया मतदाता सूची का 'विशेष गहन पुनरीक्षण' अभियान
- Posted By: Nawab
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 September, 2025 17:57
- 373

लखनऊ समाजवादी पार्टी ने अपने लखनऊ जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए 'विशेष गहन पुनरीक्षण (PDA)' कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाना था। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त' ने की और संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। इसमें बीकेटी और मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्रों के जोन प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त' ने बताया कि चुनाव आयोग प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का 'विशेष गहन पुनरीक्षण' करने जा रहा है। इस प्रक्रिया में, बीएलओ घर-घर जाकर हर मतदाता का सत्यापन करेंगे। जो मतदाता मृत हो चुके हैं, स्थायी रूप से कहीं और चले गए हैं, जिनके नाम एक से ज़्यादा जगह पर हैं या जो लापता हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे।
जयसिंह 'जयन्त' ने सभी जोन प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे पार्टी द्वारा बनाए गए बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से इस कार्यक्रम पर कड़ी नजर रखें। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पार्टी के सभी समर्थकों के नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज रहें।
इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष आशिक अली, जिला निर्वाचन प्रभारी टीबी सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश सिंह सहित कई अन्य महत्वपूर्ण नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments