छत से लटकती मिली किशोरी की लाश
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 October, 2025 09:46
- 118

छत से लटकती मिली किशोरी की लाश, 6 साल पहले माँ-भाई की भी हुई थी संदिग्ध मौत; पारिवारिक पृष्ठभूमि पर सवाल
स्थानीय निवासियों ने पारिवारिक इतिहास पर उठाए गंभीर सवाल,
काकोरी, लखनऊ। शनिवार को लखनऊ के काकोरी कस्बे के काजी खेड़ा में पंद्रह वर्षीय किशोरी नैन्सी रावत (पुत्री स्वर्गीय सरवन) की आत्महत्या के बाद से इलाके में गहरे सदमे और सवालों का माहौल है। शाम करीब पांच बजे नैन्सी ने अपने घर की छत के कुंडे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी।
इस घटना के बाद, नैन्सी के परिवार के विचित्र और दुखद इतिहास पर स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के पिता ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इतना ही नहीं, करीब कुछ साल पहले नैन्सी की माँ और छोटे भाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
परिजनों द्वारा लड़की के शव को उतारे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने परिजनों के सहयोग से वैधानिक कार्यवाही पूरी की और पूरे घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी कराई।
नैन्सी अपने माता-पिता के देहांत के बाद अपनी दादी के साथ रह रही थी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु शव गृह भेज दिया है। पुलिस अब पारिवारिक पृष्ठभूमि, मारपीट के आरोप और आत्महत्या के वास्तविक कारणों की गहराई से जाँच कर रही है।
वही संबंध में काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर का कहना है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
Comments