कोरोना को हराकर घर वापस आये उमा शंकर पाण्डेय
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 April, 2020 06:32
- 4927

Prakash Prabhaw News
कोरोना को हराकर घर वापस आये उमा शंकर पाण्डेय
मैगलगंज निवासी उमाशंकर पांडे को कोरोना होने की खबर जिस दिन क्षेत्रवासियों को मिली थी तब से पूरे पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। हर जगह का व्यक्ति परेशान था हर व्यक्ति को डर था कि कहीं किसी के संपर्क में आ जाने से उनके किसी जानने वाले को तो इस वायरस से खतरा नहीं हो गया है।
आज का दिन क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही राहत की खबर लेकर आया, आज मैगलगंज निवासी उमाशंकर पांडे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैl उमा शंकर पांडे की आखिरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई और इसके साथ ही वह तेईस दिन के बाद आज सकुशल घर वापस आ सके।
बताते चलें की बैटरी कंपनी से मिले ऑफर के तहत उमा शंकर पांडे विदेश यात्रा के तहत टर्की गए थे | वापस आने पर तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने पहले सीतापुर और उसके बाद लखनऊ में जांच कराई तो कोरोना के लक्षण प्राप्त हुए उसके बाद उमाशंकर को 18 मार्च को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गयाl
उनके घर वापस आने से घर वालों के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासी अब राहत की सांस ले रहे हैं।

Comments