डीएम, एसपी ने UPSC परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम, एसपी ने UPSC परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

डीएम, एसपी ने UPSC परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण 

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व जिलाधिकारी मधुशूदन हुल्गी ने करारी इंटर कॉलेज करारी परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दोनों अफसरों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई तथा केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि परीक्षा के दौरान शुचिता एवं अनुशासन पूर्ण वातावरण बनाए रखा जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसी दौरान आगामी त्यौहार दीपावली धनतेरस के दृष्टिगत यातयात व्यवस्था का भी जायजा लिया साथ ही पटाखा स्थलों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के  दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *