मोहनलालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डी एम ने शिकायतों को गुणवत्ता पर निस्तारण के निर्देश दिये
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2025 19:42
- 74

मोहनलालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डी एम ने शिकायतों को गुणवत्ता पर निस्तारण के निर्देश दिये। 301 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 55 का मौके पर निस्तारण हो गया।
रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह
मोहनलालगंज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी विशाखा जी को अधिवक्ता उमेश तिवारी ,राजेश कुमार, आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि विभिन्न धाराओं में परवाने जो आदेश खतौनी में दर्ज न होने के कारण कई महीनों से किसान तहसील के चक्कर काटने को मजबूर है तहसील के मुख्य गेट पर जंजीर लगाने से अधिवक्ता चोटिल हो रहे है,तथा पार्किंग के स्थान के बगल कच्ची नाली होने के कारण वाहन मौके तक नहीं पहुंच पाते। कोतवाली क्षेत्र कल्ली पूरब की विधवा महिला संगीता गौतम पत्नी स्व रामचंद्र गौतम ने शिकायत दर्ज कराई कि घर के सामने सुशील, अशोक अपना घर बनवा रहे थे जेसीबी से खुदाई करवाते समय मेरे घर की दीवार नौ मार्च को गिर गई थी शिकायत पर विपक्षियों ने हरकंश गढ़ी चौकी प्रभारी के समक्ष समझौता किया था की दीवार बनवा देंगे मार्च से अब तक विपक्षियों ने मेरी दीवार नहीं बनवाई और अब दीवार बनाने से इनकार कर रहे हैं मेरे घर की दीवार गिरने से खंडहर नुमा होने के साथ घर में चोरों के घुसने की आशंकाएं बनी रहती है इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जमुना देवी पत्नी स्वर्गीय तुलसीराम औरंगाबाद जागीर बिजनौर ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 123, 137 क 149 क गदियाना मोहनलालगंज में स्थित है जिस पर गांव के ही दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया और धमकी देते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। तारा देवी पत्नी रामसेवक मऊ ने शिकायत दर्ज कराई की भूमि गाटा संख्या 2557 क संक्रमित भूमि का सह खातेदार दर्ज है 2557 ख पर प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाटिंग कर दी हैं उपरोक्त डीलर मेरी निजी भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं इससे सटी भूमि 2514 जो की बंजर भूमि दर्ज है सरकारी भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा कर रास्ता बना दिया है जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं उक्त बंजर भूमि कब्जा मुक्त कराने योग्य है उक्त मामलों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्रदीप द्विवेदी भीलम पुर ने शिकायत दर्ज कराई की पशुचर की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 96 पर लगभग 50 वर्ष पुराने बबूल के पेड़ खड़े थे जिन्हें ग्राम प्रधान ने डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है इस पर डीएम ने नायब तहसीलदार एवं वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर मूल्यांकन कराने का आदेश दिया, हरिशंकर बेलहिया खेड़ा मजरा मीनापुर ने बताया कि खाद /धूरा के गड्ढे की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 257 , 258 भूमि दर्ज है जिस पर गांव के लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। रामकुमार बल्दीखेड़ा मजरा कमलापुर विचलका ने बताया कि मेरी भूमि गाटा संख्या 473 पर पड़ोस के लोगों ने अपने घरों का अपनी बहाना शुरू कर दिया इससे मेरे खेत में पानी भर जाने के कारण फसल बर्बाद हो जाती है शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा। संधीर रामपुर गढ़ी जमुनी की भूमि विवाद धारा संख्या 116 विद्यावती से चल रहा है जिसमें उप जिलाधिकारी ने 19 मार्च को आदेश दिया था उसके बाद भी राजस्व टीम अब तक कुर्रा फाट के लिए नहीं गई है बार-बार दौड़ाया जा रहा है धीरेंद्र सईया गोझ मजरा दाउदनगर ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी भूमि गाटा संख्या 581, 596 चक मार्ग से सटी होने के कारण विपक्षी मेरी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं इसकी शिकायत करने पर लेखपाल भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं ।भगवानपुर निगोहा के राममिलन ने आरोप लगाया कि अपात्रों के नाम अंत्योदय कार्ड बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिसकी जांच करवा ली जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। वीर सिंह अतरौली ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 878 राजस्व अभिलेखों में दर्ज जिसे प्रॉपर्टी डीलर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है चक मार्ग पर गड्ढा बना दिया है इस पर सभासद रामसेवक सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है। ।राकेश विश्वकर्मा बहरौली नगराम ने आरोप लगाया कि पूर्वजों की 1952 से अब तक भूमि पर कब्जा चला आ रहा था जिस पर पूर्वजों द्वारा मंदिर बनवाया गया था गांव के विपक्षी जबरन कब्जा करने पर आमादा है। हेमराज कांटा करौंदी निगोहा ने बताया की भूमि गाटा संख्या 63 जो सलेमपुर अचाका नगराम में है दर्जनों लोग मेरी भूमि पर जबरन कब्जा करने पर तुले हैं। पराजाराम 75 वर्ष दौलत खेड़ा मजरा कनकहा वर्तमान पता खुजौली खाता संख्या 795 में स्थित है प्रॉपर्टी डीलर ने जबरन मेरी भूमि पर कब्जा कर लिया ।संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी विशाखा जी अय्यर ने प्राथमिकता पर सभी प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट , उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला एसीपी रजनीश वर्मा, तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ,अधिशासी अधिकारी अंकिता, खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव अधिशाषी अभियंता विद्युत श्रवण कुमार सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 301 शिकायत दर्ज की गई जिसमें 55 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
Comments