कौन हैं लखनऊ के नए DM IAS विशाख जी अय्यर, जिनकी पत्नी भी है IAS
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 January, 2025 13:53
- 792

PPN NEWS
उत्तर प्रदेश शासन ने 31 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमे DM लखनऊ सूर्य पाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है वही IAS विशाख जी अय्यर को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। वहीं तीन मंडलों में नए कमिश्नर भी तैनात किए गए हैं।
आईएएस विशाख जी अय्यर को योगी सरकार ने लखनऊ का डीएम बनाया है। अभी तक वो अलीगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
बीटेक हैं विशाख जी
विशाख जी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक किया है।
रहे हैं इन जिलों के डीएम
वह वाराणसी और मेरठ में सीडीओ के पद पर और हमीरपुर, चित्रकूट में जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं।
कानपुर के 2 बार डीएम
उन्हें कानपुर का दो बार जिलाधिकारी बनाया गया गया था। उसके बाद उनका स्थानांतरण अलीगढ़ कर दिया गया था।
पत्नी भी हैं आईएएस
आईएएस विशाख अय्यर ने साल 2019 आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey) से केरल में शादी की थी।
Comments