जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सिराथू, सरसवा, मंझनपुर एवं मूरतगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर-निकायों में निर्माणाधीन  आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाय।जिलाधिकारी ने संभव अभियान के अंतर्गत ई-कवच पोर्टल पर सैम/मैम बच्चों की फीडिंग में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू, कनैली एवं सरसवा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ. से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खुले तथा बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि वी.एच.एस.एन.डी. सेशन से संबंधित पोषण ट्रैकर पर फीडिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभी सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जाय तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *